¡Sorpréndeme!

हमारे पीछे एक महाशक्ति है, जरूरत पड़ने पर हमारा साथ देगी : Eknath Shinde | Bharat ki Baat

2022-06-23 1 Dailymotion

महाराष्ट्र में सियासी संकट को लेकर गुरुवार को भी दिनभर हलचल रही है. दोनों गुटों की ओर से दावे किए जाते रहे. गुवाहाटी से एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के बागी विधायकों के वीडियो आते रहे तो मुंबई में एमवीए (MVA) के दलों की बैठकों का दौर चलता रहा. इस बीच आज अधिकारिक तौर पर तो नहीं पर फिर भी सत्ता पलटने के इस खेल में बीजेपी (BJP) की एंट्री भी हो गई. आज दिन भर और क्या कुछ हुआ. देखिए abp news की इस खास शो Bharat ki baat में.